रविवार, 16 जुलाई 2017

रानी

तुम हंसी दुनिया की रानी हो,
मुस्कराहट तुम्हारा राज गहना है,
मै मोहब्बत का मुशाफिर हूँ,
मुझे सड़को पे रहना है;

जब तेरी याद आती है,
मैं कोई बात लिखता हूँ,
जब दिल टूट जाता है,
मैं बिखरा साज़ लिखता हूँ;

राज तेरी फिदरत है,
गुलामी मेरी फिदरत है,
कुछ तेरी भी किस्मत है,
कुछ मेरी भी किस्मत है;

तुम मुझे याद आती हो,
और ये पल न बीतेगा,
मै तुमको याद आऊंगा,
जब कोई तुमसे भी रुठेगा;

तुम्हरी याद कहूं किसको,
सब बीता तराना है,
ये दिल मेरा दीवाना है,
ये दिल तेरा दीवाना है || 

रविवार, 9 जुलाई 2017

बारिश

ज रात कुछ ज़्यादा काली,
और हवा में भी ठंडक है,
बादल छाए हैं आसमान में,
घुमड़ घुमड़ कर नाच रहें हैं,
कभी चमकती बिजली भीषण,
पल भर का उजियारा भर कर,
इक्के-दुक्के तारे दिखते,
वो भी हैं छुपते छुपते,
इंद्रधनुष में चांद उगा है,
बादलों में से झांक रहा है,
कभी-कभी काले बादल में,
उसकी छाया भी हो जाती ओझल
लगता है कल बारिश होगी,
शायद कल बारिश होगी।

मिट्टी की भीनी-भीनी ख़ुशबू,
और हवा का शोर-शराबा।
आसमान से कूदी बूंदों,
की छत की टकराहट से,
और बहते पानी की आवाजों में,
बिस्तर पर लेटे-लेटे, मुस्काये,
कौतूहल वश जो मैंने आँखें खोली,
घड़ियों में सुबह के सात बजे थे,
पर छाया था चाहुओर अंधेरा,

चादर की सिलवटों से उठकर,
नींद भरे आलस से चल कर,
ज्यों मैंने खिड़की का दरवाज़ा खोला,
एक हवा का ठंडा झोका,
और कुछ छोटी ठंडी बारिश की बूँदे,
टकरायीं चेहरे पर आ कर,
इक सिथरन सी और ताज़गी,
ऐसे छायी मन के भीतर,
जैसे कोई ठंडे हाँथों,
से छेड़ रहा हो गाल पकड़ कर
खिड़की के बाहर पेड़ो से,
टपक रही बारिश की बूंदे,
नई नवेली नहायी पत्तियाँ,
डोल रही है अपने रस में,
खुश-खुश सी दिखती हैं,
जैसे हस्ती हो इठलाकर।

पत्तियों के झुरमुठ में,
दिखता है डालों में एक झरोखा,
झरोखे में कुछ सूखी घासों का,
एक घोंसला दिखता है,
जिसमें बैठा है एक विहंगम,
अपने छोटे बच्चों को लेकर,
कभी देखता बादल को, 
और कभी बच्चों को ऐसे,
जैसे कुछ उनको सुना रहा है,
किसी बारिश की बीती बातें,
या शायद कुछ सिखा रहा है,
कैसे पंख भीगने से बचना,
या फिर उनको बता रहा है,
ज़िंदगी जीना बहुत कठिन है,
कभी बारिश और धूप कभी,
ऐसे है मौसम के अंदर,
जैसे दुख-सुख रहते हैं,
हर पल जीवन के भीतर।

बादल अब छटते नज़र आते हैं,
फिर से उजियारा छाता है,
पूर्व दिशा में धुन्धला सा,
सूरज निकला आता है,
चलो फिर से एक बार,
खुद को भूल जाये हम,
चलो फिर से आराम छोड़ कर
आराम कमाएँ हम।।

रविवार, 2 जुलाई 2017

मुझे इश्क़ है

मुझे इश्क़ है,
तेरी अदाओं से,
तेरी खव्बों से,
तेरी जुल्फों की महकती खुश्बू से,
तेरी बातों के काले जादू से,
मुझे इश्क़ है,

मुझे इश्क़ है तेरी दुवाओं से,
तेरी फ़िक्र वाले आँसू से,
तेरी बनावटी गुस्से से,
तेरा मेरे सीने में छुपने से,
मुझे इश्क़ है,

मुझे इश्क़ है,तेरे साथ में रहने से,
तेरी आँखों में खोने से,
तेरी यादों में रोने से,
तुझे छुपाकर रखने से,
मुझे इश्क़ है,
हाँ !मुझे इश्क़ है|| 

जैसे तुझे कभी देखा ना हो

यूँ तो कभी कई दिन कई साल युहीं गुजरते हैं; फिर कभी अचानक, किसी रात के किसी समय के एक पल में, ऐसा लगता है मानो मुझमेँ मेरे अंतरंग, मेरे अंतस में कोई बिता लम्हा, कोई बात, कोई पृथक भाव, कोई अपूर्ण इच्छा, कोई ख्वाब, कभी क्रोध सा और कभी प्रेम सा, कुछ झिलमिल सा, कुछ जैसे पानी में कोई परछाई मचलती है, फिर आँखे खुद में मीजने लगती हैं, मेरे हाथ मेरे सीने से मेरे कपड़ो को खींचते हैं, साँसे यूँ चलती है जैसे थकी हो, धड़कने अजीब बेतहाशा भागती हैं, सीने में कुछ ऐसा होता है, जैसे समंदर खुद में कुछ ढूढ़ रहा हो जो हो ही ना; एक चेहरा जो पहले कभी ना देखा हो, एक ख्वाब जो पहले कभी ना सोचा हो, तड़फ ऐसी की जैसे डूबता हुआ कोई किसी से कुछ कहना चाहता हो और कुछ बाकी ना हो, फिर तू आती है नजर यूँ की जैसे तुझे कभी देखा ना हो  |